कोरबा। दर्री थाना क्षेत्र के अंतर्गत सिंचाई कॉलोनी स्थित दर्री ओवरब्रिज के पास मंगलवार सुबह करीब 4 बजे एक भीषण सड़क हादसा हुआ। कोरबा की दिशा से तेज गति से आ रहे एक मिनी ट्रक ने सामने से आ रहे सब्जी लदे पिकअप वाहन (सीजी 04 जेउी 7035) को जोरदार टक्कर मार दी। इस टक्कर से पिकअप वाहन का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हादसा पूर्व पार्षद गोलू पांडे के निवास के ठीक सामने हुआ।
तेज रफ्तार और ओवरलोडिंग बनी हादसे की वजह मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मिनी ट्रक की रफ्तार काफी तेज थी और यह माल से लदा हुआ था। तेज गति और ओवरलोडिंग के कारण चालक वाहन पर नियंत्रण नहीं रख सका, जिसके चलते सामने से आ रहे सब्जी लदे पिकअप वाहन से उसकी भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि पिकअप का अगला हिस्सा चकनाचूर हो गया। हादसे की आवाज सुनकर आसपास के लोग तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे। सौभाग्यवश, इस दुर्घटना में कोई जनहानि नहीं हुई।
घायल चालक को अस्पताल में भर्ती कराया गया पिकअप वाहन का चालक इस हादसे में घायल हो गया, लेकिन उसे गंभीर चोटें नहीं आईं। मौके पर पहुंची 112 एंबुलेंस सेवा की टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घायल चालक को प्राथमिक उपचार के लिए कोरबा के 100 बेड अस्पताल में भर्ती कराया। अस्पताल सूत्रों के अनुसार, चालक की स्थिति स्थिर है।
पुलिस ने शुरू की जांच हादसे की सूचना मिलते ही दर्री थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया। पुलिस ने दोनों क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क से हटवाकर यातायात को सामान्य किया। मिनी ट्रक चालक के खिलाफ तेज गति और लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाने का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और हादसे के कारणों का पता लगाने में जुट गई है।
स्थानीय लोगों में हादसे को लेकर आक्रोश यह हादसा क्षेत्र में तेज रफ्तार और ओवरलोडेड वाहनों के कारण होने वाली दुर्घटनाओं की गंभीर समस्या को उजागर करता है। स्थानीय लोगों ने मांग की है कि सड़क सुरक्षा नियमों का कड़ाई से पालन कराया जाए ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677