सीजी बोर्ड में बीकन स्कूल का परीक्षा परिणाम उत्कृष्ट रहा

कोरबा। छत्तीसगढ़ बोर्ड द्वारा आयोजित बोर्ड की परीक्षा में बीकन स्कूल एसईसीएल के छात्र-छात्राओं का प्रदर्शन उत्कृष्ट रहा।

कक्षा पांचवी में प्रथम राजवीर नारंग, द्वितीय अभिषेक साहू, तृतीय अनीशा पैकरा, कक्षा आठवीं में राशि बर्मन, द्वितीय अग्रिमा भारद्वाज, तृतीय सृष्टि नारंग ने प्राप्त किया। दसवीं में एमडी शाहिद अंसारी प्रथम, द्वितीय ज्योति रात्रे तथा तीसरे स्थान पर पूर्वी यादव रहीं। कक्षा 12वीं (कॉमर्स में) रिचा चक्रवर्ती प्रथम, श्रेया गिरी द्वितीय तथा तृतीय स्थान गोपिका यादव ने प्राप्त किया। इसी प्रकार साइंस में जूही प्रथम, द्वितीय प्रियांशी जीत और तृतीय स्थान विशाल प्रजापति ने प्राप्त किया है।

विद्यालय की प्राचार्य एमबी गाटलिब ने विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की। वरिष्ठ शिक्षिका श्रीमती कल्पना मिश्रा ने भी बधाई दी।

इस दौरान परीक्षा प्रभारी घनश्याम पटेल एवं शिक्षक-  शिक्षिकाओं में यतीमा,अतुल नाथन, देवेंद्र कुमार पाण्डेय, रश्मि, ऋचा चक्रवर्ती उपस्थित रहे।