टैक्स बार एसोसिएशन के अध्यक्ष बने गोपाल

कोरबा। जिले में टैक्स बार एसोसिएशन के 2025-27 के लिए नई कार्यकारिणी का गठन सर्वसम्मति से किया गया। जिसमें अध्यक्ष के पद पर सीए गोपाल अग्रवाल, उपाध्यक्ष सीए अमर अग्रवाल, सचिव के पद पर सीए माला सिंह तथा कोषाध्यक्ष के पद पर कर सलाहकार सचिन सिंघल को मनोनीत किया गया है।

नव निर्वाचित सदस्यों ने विश्वास दिलाया है कि जिले में कर सलाहकार समुदाय के एकजुट प्रयासों की सफलता एवं नई टीम कर विशेषज्ञों के हितों की रक्षा करते हुए संगठन को नई ऊंचाइयों तक ले जाएगी जो निश्चित से ही हमारी सफलता का प्रतीक भी बनेगा। टैक्स बार एसोसिएशन के सदस्यों ने नई कार्यकारिणी को शुभकामनाएं प्रेषित दी।