कोरबा। सर्वमंगला चौक इन दिनों भारी वाहनों की अवैध पार्किंग का अड्डा बन गया है। पहले जहां इस चौक के आसपास गिनती के दो-चार वाहन दिखाई देते थे, वहीं अब चौक की सभी सड़कों पर दर्जनों भारी वाहन दिन-रात पार्क किए रहते हैं। यह स्थिति न केवल यातायात व्यवस्था को प्रभावित कर रही है, बल्कि हादसों का खतरा भी बढ़ा रही है।
कुछ वर्ष पहले सर्वमंगला चौक को यातायात के लिए सुगम बनाने के लिए बड़े प्रयास किए गए थे। भिक्षुओं के लगभग दो दर्जन डेरे हटाए गए, उद्यान की दीवार तोड़ी गई और सड़क किनारे की पुलिस चौकी को ध्वस्त कर मैदान में नई चौकी बनाई गई। लेकिन अब चौक का उपयोग भारी वाहनों की पार्किंग के लिए हो रहा है, जो इन प्रयासों पर सवाल उठाता है। हैरानी की बात यह है कि पुलिस चौकी से सटे इस चौक पर 24 घंटे भारी वाहन खड़े रहते हैं, फिर भी कोई कार्रवाई नहीं हो रही।


स्थानीय निवासियों का कहना है कि पहले सर्वमंगला रेल फाटक के बंद रहने के कारण भारी वाहन खड़े रहते थे, लेकिन अब बायपास मार्ग बनने के बाद भी चौक को पार्किंग स्थल बना दिया गया है। सर्वमंगला चौक कुसमुंडा और कनवेरी की ओर से हल्के वाहनों की आवाजाही का प्रमुख केंद्र है। साथ ही, मां सर्वमंगला के दर्शन के लिए प्रतिदिन सैकड़ों श्रद्धालु परिवारों के साथ यहां आते हैं। ऐसे में भारी वाहनों की अवैध पार्किंग से दुर्घटनाओं का खतरा बना हुआ है।
नागरिकों ने जिम्मेदार विभागों से मांग की है कि सर्वमंगला चौक को भारी वाहनों की पार्किंग से मुक्त कराया जाए। यातायात पुलिस और प्रशासन से अपील है कि चौक पर नियमित निगरानी और कठोर कार्रवाई सुनिश्चित की जाए, ताकि यातायात सुगम हो और श्रद्धालुओं सहित आम नागरिक सुरक्षित रहें।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677