तेज रफ्तार कार-बाइक भिड़ंत, पति की मौत, पत्नी गंभीर रूप से घायल

कोरबा जिले में बुधवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे ने एक परिवार को उजाड़ दिया। कटघोरा थाना क्षेत्र के लखनपुर गांव में तेज रफ्तार डस्टर कार और बाइक की जोरदार टक्कर में बाइक सवार पति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई। हादसे के बाद सड़क पर खून बिखर गया और राहगीरों की भीड़ जमा हो गई।

जानकारी के अनुसार, विजयपुर गांव से दंपति बाइक पर सवार होकर जा रहे थे। इसी दौरान सामने से आ रही डस्टर कार से उनकी बाइक टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक अनियंत्रित होकर सड़क पर जा गिरी। हादसे में पति ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि पत्नी के सामने यह दिल दहलाने वाला मंजर था। कार चालक को मामूली चोटें आई हैं।

सूचना मिलते ही डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची और घायल महिला को तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कटघोरा ले जाया गया, जहां उनका इलाज जारी है। पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना कर मामले की जांच शुरू कर दी है। स्थानीय लोगों ने तेज रफ्तार को हादसे का प्रमुख कारण बताया और प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की है।