कोरबा जिले में सोमवार की शाम आकाशीय बिजली गिरने की दो अलग-अलग घटनाओं ने दहशत फैला दी। पहली घटना कुरूडीह गांव में हुई, जहां तालाब के पास घूम रहे तीन किशोर बिजली की चपेट में आ गए। वहीं, दूसरी घटना बांगो थाना क्षेत्र के कोसगाई ग्राम में हुई, जहां बकरा भात कार्यक्रम के दौरान बिजली गिरने से दो लोगों की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए।
कुरूडीह गांव में सोमवार शाम करीब 6 बजे 14 वर्षीय मनीष कश्यप, 13 वर्षीय लोकेश कुमार कर्ष और उनके दोस्त संदीप गांव के तालाब के पास घूम रहे थे। तीनों कक्षा नौवीं के छात्र और अच्छे मित्र हैं। मनीष के चाचा अमृतलाल कश्यप ने बताया कि अचानक तेज आंधी, बारिश और बिजली के साथ मौसम बिगड़ गया। पेड़ के नीचे खड़े तीनों किशोर बिजली की चपेट में आ गए। मनीष और लोकेश बेहोश हो गए, जबकि संदीप ने होश में आकर ग्रामीणों को सूचना दी। ग्रामीणों ने 112 की सहायता से घायलों को जिला मेडिकल कॉलेज पहुंचाया। डॉक्टरों के अनुसार, मनीष और लोकेश के शरीर का पिछला हिस्सा झुलस गया है, लेकिन उनकी स्थिति स्थिर है।
बांगो थाना क्षेत्र के कोसगाई ग्राम में बकरा भात कार्यक्रम के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। इस हादसे में तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें कोरबा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है और मृतकों के परिजनों को सरकारी मुआवजा देने की बात कही है।
इन घटनाओं के कारण जिले में कई स्थानों पर विद्युत व्यवस्था ठप रही और आंधी-तूफान से पेड़ गिरने की भी खबरें सामने आई हैं। जिला प्रशासन ने लोगों से बारिश और तूफान के दौरान पेड़ों के नीचे न खड़े होने और सुरक्षित स्थानों पर रहने की अपील की है। पुलिस ने दोनों मामलों में आकस्मिक मौत की रिपोर्ट दर्ज की है और जांच जारी है।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677