जलसेवा के लिए स्काउट्स, गाइड्स सम्मानित

कोरबा। एक माह तक प्याऊ घरों का संचालन तथा 01 मई को आयोजित साइकिल संदेश रैली के प्रतिभागी स्काउट्स, गाइड्स, रोवर्स, रेंजर्स, लीडर्स को प्रशस्ति पत्रों का वितरण किया गया।

शासकीय कन्या हायर सेकेंडरी स्कूल, साडा कोरबा में यह कार्यक्रम रखा गया। रोटरी के अध्यक्ष मुकेश जैन मुख्य अतिथि थे। संगठन के जिला मुख्य आयुक्त मोहम्मद सादिक शेख, रोटरी उपाध्यक्ष नितिन चतुर्वेदी, सचिव धमेन्द्र जैन, पूर्व अध्यक्ष पारस जैन, पुष्पा शांडिल्य, भरत सिंह वर्मा भी अतिथि थे।

संगठन ने जिले के अनेक स्थानों पर संचालित किए गए प्याऊ घरों के लिए स्काउट गाइड को प्रशस्ति पत्र दिए।

अतिथियों ने रचनात्मक कार्यों की सराहना की और आगे भी सहयोग देने का आश्वासन दिया।

इस अवसर पर अध्यक्ष मुकेश जैन ने कहा कि जिले में स्काउट गाइड के माध्यम से कई सामाजिक और रचनात्मक कार्य किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि रोटरी क्लब अपना सहयोग प्रदान करता रहेगा। जिला मुख्य आयुक्त श्री शेख ने भी अपनी बात रखी।

कार्यक्रम में पांचों विकासखंड के पदाधिकारी, लीडर्स, रोवर्स, रेंजर्स, सीनियर स्काउट्स, गाइड्स की उपस्थिति रही।