आतंकवादियों के सफाए पर जोर दिया सीपीआई ने

जिला स्तरीय सम्मेलन में कई निर्णय

कोरबा। कश्मीर के पहलगाम में पिछले दिनों हिन्दू पर्यटकों की धर्म पूछकर हत्या किए जाने का मामला ठंडा नहीं पड़ा है। सीपीआई ने जोर देकर कहा कि आतंकवादियों का सफाया हर हाल में किया जाना चाहिए।

क्योंकि इस तरह की घटनाओं से पीडि़त परिवारों को जो नुकसान हो रहा है, उसकी भरपाई किसी भी कीमत पर नहीं हो सकती।


कोरबा में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी जिला परिषद ने छठवां जिला सम्मेलन आयोजित किया।


सर्वप्रथम पूर्व जिला सचिव एवं राज्य पार्टी के कंट्रोल कमीशन सदस्य एम एल रजक द्वारा पार्टी का झंडातोलन किया गया।  पार्टी ने अपने दिवंगत साथियों को इस मौके पर श्रद्धांजलि दी।

तत्पश्चात अध्यक्ष मंडली के नाम की घोषणा की गई। एम एल रजक, धर्मेंद्र तिवारी, अनूप सिंह, एसके सिंह, धरमा राव, मीना यादव, नरेंद्र मिश्रा, अध्यक्ष मंडली में शामिल हुए।

जिला सचिव पवन कुमार वर्मा ने प्रतिवेदन पढ़ा।  17 सदस्यों ने इस पर अपने सुझाव दिए। सम्मेलन में एक बार फिर वर्मा जिला सचिव चुन लिए गए।

साथ ही सह सचिव धर्मा राव, अनूप सिंह कोषाध्यक्ष धर्मेंद्र तिवारी एवं 7 सचिव मंडल सदस्य हरिनाथ सिंह, एमएल रजक, धर्मा राव, पवन कुमार वर्मा, धर्मेंद्र तिवारी, अनूप सिंह, विजयलक्ष्मी चौहान चुने गए।

कार्यकारिणी सदस्यों में मुकेश कुमार, सुनील सिंह, सूर्यकांत साहू, शैलेंद्र कश्यप, भूपेंद्र गुप्ता, विनोद कुमार, मंसूर आलम, के पी डड़सेना ,सहदेव दास, राजवीर पनिका, सिदाम दास,राम रतन यादव, प्रकाश कुमार साहू, विश्वनाथ राठौर, अशोक कर्ष ,विनोद यादव, लखन शाह, एन पी सिन्हा, कार्तिक, संतोषी बरेढ ,मोहम्मद शोयेब ,मीना यादव, राममूर्ति दुबे, दीपक कश्यप, मोती गभेल , कलेश राम चौहान, इंद्राणी श्रीवास, लालमन सिंह, घनश्याम पटेल, ताराचंद कश्यप, धर्मेंद्र शाह, जी नरसिम्हा राव, मनीष नाग, मुकेश यादव, नरेंद्र मिश्रा, एस के सिंह, एन के दास, कमरबक्श शामिल हैं।