एसईसीएल के रवैय्ये के विरोध में विस्थापितों ने दी आंदोलन की चेतावनी

कोरबा। एसईसीएल गेवरा क्षेत्र के अर्जित ग्राम नराईबोध के किसानों की बसाहट, मकान एवं अन्य परिसम्पतियों के मुआवजा निर्धारण के संदर्भ में आपत्तियों को लेकर आज सोमवार को नरइबोध की पार्षद अमिला पटेल ने ग्रामीणों के साथ एसईसीएल गेवरा जीएम कार्यकाल जाकर ज्ञापन सौंपा।


उनका कहना है कि गेवरा क्षेत्र में अर्जित ग्राम नराईबोध के किसानों की ग्राम स्थित मकान एवं अन्य परिसम्पतियों का सर्वे, नापी से पूर्व प्रबंधन द्वारा मूल किसानो के मुआवजा में किसी तरह की कटौती नहीं करने का आश्वासन दिया गया था किन्तु मुआवजा निर्धारण कर हमें प्राथमिक अवलोकन के लिए बुलाया गया था। मुआवजा निर्धारण से सबंधित जानकारी प्रदान की गयी है जिससे हम सहमत नहीं हैं।

बसाहट के लिए गंगानगर को देने ग्राम वासियों द्वारा मांग किया गया है जिस पर अभी तक कोई भी निर्णय नहीं लिया गया है।

पार्षद ने बताया कि उपरोक्त परिस्थितियों को एसईसीएल गेवरा प्रबंधन के समक्ष रखा गया है। मुआवजा निर्धारण में हुई गलतियों को आगामी 07 दिनों में सुधार कर बिना कटौती मुआवजा प्रदान किया जाए अन्यथा हम गाँव को खाली नहीं करेंगे और विरोध में सम्पूर्ण ग्रामवासियों के द्वारा एसईसीएल गेवरा क्षेत्र से कोयला खदान को 19 मई को अनिश्चितकालीन बंद कर आन्दोलन किया जाएगा।