महापौर ने किया महिलाओं का सम्मान

कोरबा। मातृ दिवस पर नागरिक जन सेवा समिति द्वारा सर्वमंगला मंदिर स्थित वृद्धाश्रम में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य मातृ शक्ति व वृद्धाश्रम के वृद्धजनों के प्रति सम्मान, अपनापन और कृतज्ञता व्यक्त करना था। महिलाओं के सम्मान के साथ-साथ विभिन्न मनोरंजक खेलों, नृत्य, गीत तथा सांस्कृतिक प्रस्तुति दी गई।

मुख्य अतिथि नगर पालिक निगम की महापौर श्रीमती संजू देवी राजपूत ने मातृ दिवस के बारे में जानकारी देते हुए वृद्धाश्रम में कमी को पूर्ण करने का भरोसा दिलाया। महापौर ने महिलाओं का सम्मान करते हुए प्रशस्ति पत्र, आकर्षक उपहार प्रदान किया।

समिति के अध्यक्ष मो. न्याज नूर आरबी ने अध्यक्षता की।

कार्यक्रम में समाजसेवी श्रीमती सना आरबी, श्रीमती अधिवक्ता मधु पाण्डेय, श्रीमती चित्रलेखा चंदेल, श्रीमती डॉ. अन्नपूर्णा बोर्डे, श्रीमती भारती अरोड़ा, बौद्ध समाज की अध्यक्ष व समाजसेवी श्रीमती लता बौद्ध, समाजसेवी व शिक्षिका श्रीमती गायत्री साहू, समाजसेवी व स्वास्थ्य विभाग कर्मी श्रीमती शबाना अंजुम, समाजसेवी व शिक्षिका श्रीमती नीलिमा पटेल, समाजसेवी श्रीमती हेमा केशरवानी, संजीत सिन्हा, पारस जैन, शेख मंसूर, बीरु यादव सहित अन्य उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती सना आरबी ने किया।