रिश्ता टूटने से तंग आकर युवक ने खुदकुशी की

कोरबा। एक युवक ने आखिरकार जान दे दी। वह इस बात से बेहद परेशान हो गया था कि विवाह की बात होती है और फिर किसी न किसी कारण से प्रस्ताव टूट जाता है। पुलिस ने इस मामले में मर्ग कायम किया है। उसके परिजनों को अवगत करा दिया गया है।

घटना उरगा थाना क्षेत्र के बरमपुर हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी की है। सोमवार दोपहर यहां किराए से रहने वाले सूरज जांगड़े 30 वर्ष ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। सूरज मूल रूप से बिलाईगढ़ का रहने वाला था और शिवाजी नगर निवासी सज्जन पुजारी के परिसर में चौकीदारी का काम करता था।

खबर के अनुसार युवक की गतिविधियां कई घंटे तक समझ में नहीं आने पर लोगों को संदेह हुआ। उन्होंने जब अंदर का हाल-चाल जाना तो युवक फंदे पर लटका हुआ देखा गया।

पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया है। बिलाईगढ़ से मृतक के परिजनों के आने के साथ आगे की कार्यवाही की जाएगी।