जांजगीर-चांपा जिले में प्रदूषण जांच के नाम पर राहगीरों को परेशान करने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा। ताजा मामला अमरेली और सिवनी के बीच का है, जहां प्रदूषण जांच वाहन से बचने की कोशिश में एक मोटरसाइकिल सवार युवक की वैन से जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में मोटरसाइकिल के परखच्चे उड़ गए और चालक गंभीर रूप से घायल हो गया।
स्थानीय लोगों का आरोप है कि इस मार्ग पर प्रदूषण जांच वाहन के कर्मचारी अक्सर वाहन खड़ा कर राहगीरों को जबरन रोकते हैं और उनसे पैसे की उगाही करते हैं। ग्रामीणों में इस बात को लेकर खासा आक्रोश और दहशत है। उनका कहना है कि कर्मचारी बिना उचित जांच के पैसे वसूलते हैं, जिससे लोग डर के मारे भागने की कोशिश करते हैं। इसी तरह की एक घटना में आज यह बड़ा हादसा हो गया।
राहगीरों का कहना है कि पिछले कुछ सालों से यह समस्या लगातार बढ़ रही है, लेकिन जिला परिवहन विभाग की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जा रही। इससे प्रदूषण जांच वाहन के कर्मचारियों के हौसले बुलंद हैं। अब सवाल यह है कि इस गंभीर हादसे के बाद परिवहन विभाग जबरन उगाही और रास्ता रोकने वालों के खिलाफ क्या कदम उठाता है।
स्थानीय लोग जल्द से जल्द कार्रवाई की मांग कर रहे हैं ताकि भविष्य में ऐसे हादसों को रोका जा सके।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677