बस्तर PWD के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर डीएस नेताम का सरकारी आवास में शव मिला, हार्ट अटैक की आशंका

जगदलपुर। बस्तर संभाग मुख्यालय जगदलपुर से एक दुखद खबर सामने आई है। लोक निर्माण विभाग (PWD) के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर (EE) डीएस नेताम का शव उनके सरकारी आवास में मिला है। प्रारंभिक जांच में हार्ट अटैक से मौत की आशंका जताई जा रही है, लेकिन पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत का वास्तविक कारण स्पष्ट हो सकेगा।

जानकारी के अनुसार, डीएस नेताम का आवास भंगाराम चौक के पास स्थित है। वे शनिवार शाम तक अपने ऑफिस में कार्यरत थे और इसके बाद अपने आवास लौटे थे। रविवार को ऑफिस के कर्मचारियों ने उनसे संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। सोमवार सुबह भी संपर्क न होने पर कर्मचारी उनके आवास पहुंचे, जहां नेताम का शव चेयर पर पड़ा मिला।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी। पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई के बाद शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। जगदलपुर एएसपी महेश्वर नाग ने बताया कि शव घर के अंदर चेयर पर मिला और प्रथम दृष्टया यह नेचुरल डेथ का मामला प्रतीत होता है। परिजनों को सूचना दे दी गई है और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद स्थिति और स्पष्ट होगी।

डीएस नेताम मूल रूप से कांकेर जिले के निवासी थे और पिछले 3-4 वर्षों से जगदलपुर में पदस्थ थे। वे अकेले सरकारी आवास में रहते थे और 11 महीने बाद सेवानिवृत्त होने वाले थे। इस घटना से विभाग और स्थानीय लोगों में शोक की लहर दौड़ गई।