कोरबा। पोड़ी-उपरोड़ा विकासखंड में मनरेगा के तहत कार्यरत रोजगार सहायकों पर सरकारी योजनाओं के नाम पर अवैध वसूली के गंभीर आरोप लगे हैं। विशेष रूप से ग्राम पंचायत ऐतमानगर के रोजगार सहायक चन्द्र कुमार चुटैल के खिलाफ लगातार शिकायतें सामने आ रही हैं।
ग्रामीणों का आरोप है कि चुटैल आवास योजना और अन्य सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के नाम पर हितग्राहियों से 2,000 से 10,000 रुपये तक की वसूली करते हैं। उनकी दखलअंदाजी के कारण विभागीय कार्य भी तभी संभव हो पाते हैं, जब उनकी मंजूरी मिलती है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि चुटैल की इन हरकतों से हितग्राही परेशान हैं। हाल ही में सुशासन तिहार के शिविर में एक हितग्राही ने हिम्मत जुटाकर इसकी शिकायत दर्ज कराई। शिकायत की जांच का जिम्मा सहायक विकास विस्तार अधिकारी प्रमोद कुमार भगत और करारोपण अधिकारी टीएस मरावी को सौंपा गया है।
सूत्रों के अनुसार, जांच लगभग पूरी हो चुकी है और चुटैल को इसमें दोषी पाया जा रहा है। हालांकि, जांच रिपोर्ट अभी सार्वजनिक नहीं की गई है, लेकिन जल्द ही रोजगार सहायक के खिलाफ कार्रवाई की संभावना है।
ग्रामीणों ने मांग की है कि जांच का दायरा बढ़ाकर उन सभी रोजगार सहायकों की जांच की जाए, जो वर्षों से जमे हैं और सरकारी योजनाओं की आड़ में अवैध वसूली कर रहे हैं। साथ ही, यह भी जांच का विषय होना चाहिए कि ऐसे कर्मचारियों को किसका संरक्षण प्राप्त है।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677