सरईसिंगार में 24 वर्षीय महिला ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस

कोरबा। कुसमुंडा थाना क्षेत्र के ग्राम सरईसिंगार में 24 वर्षीय निर्मला कश्यप ने सोमवार देर रात अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतका की पहचान निर्मला कश्यप, पति किशन कश्यप के रूप में हुई है। घटना के बाद गांव में शोक का माहौल है।

जानकारी के अनुसार, निर्मला ने रात करीब 12 बजे अपने कमरे में नीले रंग के कपड़े से फंदा बनाकर आत्महत्या की। वह लगभग 10 दिन पहले अपने मायके, जांजगीर जिले के खोखसा गांव से ससुराल लौटी थी। घटना की सूचना मिलते ही कुसमुंडा पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। आत्महत्या के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है।

पुलिस परिजनों और ग्रामीणों से पूछताछ कर रही है ताकि घटना के पीछे की वजह का खुलासा हो सके।