कोरबा। नगर पालिका परिषद बाँकी मोंगरा में विकास कार्यों को शुरू किए जाने को लेकर हुए प्रदर्शन पर सीएमओ की शिकायत पर नेता प्रतिपक्ष सहित 5 लोगों पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है। कांग्रेस नेताओं ने इस पर कहा कि विपक्ष की आवाज दबाने के लिए इस तरह की कोशिश की गई। हम इसकी निंदा करते हैं।
नगर पालिका कार्यालय में प्रदर्शन के बाद मुख्य द्वार पर ताला लगाने को लेकर विवाद हुआ। इसके बाद सीएमओ के साथ नेता प्रतिपक्ष व पार्षद मधुसूदन दास, तेजप्रताप सिंह, संदीप डहरिया, शब्बीर ख़ान, सुनीता मिरी का विवाद हुआ।
जिसके बाद सीएमओ ने धक्का-मुक्की और सरकारी काम में बाधा डालने की शिकायत पुलिस से कर दी। पुलिस ने संबंधितों पर बीएनएस की धाराओं में अपराध दर्ज किया।
प्रदेश कांग्रेस के संयुक्त महासचिव व सांसद प्रतिनिधि हरीश परसाई, जिलाध्यक्ष ग्रामीण मनोज चौहान, ब्लाक अध्यक्ष टीकाराम मनहर ने पुलिसिया कार्यवाही को गलत बताया।
उनका कहना है कि विपक्ष की आवाज दबाने के लिए इस तरह से कार्यवाही की गई है। कांग्रेस नेताओं ने कहा कि सभी पार्षद अपने क्षेत्र के विकास के लिए संकल्पित है।
उन्होंने जिस मामले को लेकर विरोध दर्ज कराया, उस पर नगर पालिका अधिकारी ने चाल चली और पुलिस को आगे कर दिया। इस मामले की जांच की जानी चाहिए।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677