कोरबा जिले के निवासियों को अब प्रदेश सरकार की स्वास्थ्य सुधार योजनाओं का प्रत्यक्ष लाभ मिल रहा है। जिला अस्पताल को मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल के रूप में अपग्रेड करने के साथ-साथ यहां लेबोरेटरी सुविधाओं का व्यापक विस्तार किया गया है। विशेष रूप से किडनी और लीवर से संबंधित पैथोलॉजिकल जांच की सुविधा अब यहीं उपलब्ध है, जिससे मरीजों को बड़े डायग्नोस्टिक सेंटरों पर निर्भरता कम हुई है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूसरे कार्यकाल में कोरबा में मेडिकल कॉलेज की स्थापना का प्रस्ताव प्रदेश सरकार ने भेजा था, जिसे केंद्र से स्वीकृति मिलने के बाद निर्माण कार्य शुरू हुआ। वर्तमान में जिला अस्पताल मेडिकल कॉलेज से संबद्ध होकर संचालित हो रहा है और अगले कुछ वर्षों तक यह व्यवस्था बनी रहेगी। इस उन्नयन से जिले में चिकित्सा सुविधाओं में उल्लेखनीय सुधार हुआ है।
मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में विभिन्न विभागों की स्थापना के साथ विशेषज्ञ डॉक्टरों, तकनीशियनों और पैरामेडिकल स्टाफ की संख्या बढ़ाई गई है। ‘हमर लैब योजना’ के तहत पुराने लैब सेटअप को आधुनिक बनाया गया और नई मशीनों व उपकरणों की व्यवस्था की गई। अब रक्त, यूरिन, लिवर फंक्शन टेस्ट, किडनी फंक्शन टेस्ट सहित कई जांच सुविधाएं उपलब्ध हैं, जिससे मरीजों को समय और धन दोनों की बचत हो रही है।
हजारों मरीजों को राहत: नई व्यवस्था से अब तक हजारों मरीज लाभान्वित हो चुके हैं। पहले निजी लैब पर निर्भर मरीज अब सरकारी अस्पताल में ही ये सेवाएं प्राप्त कर रहे हैं। भविष्य में और विशेष जांच सुविधाएं शुरू करने की योजना है। डॉ. के.के. सहारे, डीन, मेडिकल कॉलेज, का कहना है कि यह प्रयास कोरबा को एक उन्नत स्वास्थ्य सेवा केंद्र के रूप में स्थापित करेगा।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677