रायगढ़ जिले के पूंजीपत्थर थाना क्षेत्र में स्थित मां शिवा उद्योग में मंगलवार को हुए भीषण फर्निश ब्लास्ट ने पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी। इस हादसे में झारखंड के चतरा निवासी 28 वर्षीय मजदूर उपेंद्र भारती की झुलसने से मौके पर ही मौत हो गई। घटना उस समय हुई, जब उपेंद्र अपने साथियों के साथ उद्योग में कार्य कर रहे थे, तभी अचानक फर्निश में जोरदार विस्फोट हो गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, ब्लास्ट इतना शक्तिशाली था कि उद्योग परिसर में मौजूद अन्य कर्मचारी दहशत में आ गए। हादसे के तुरंत बाद उपेंद्र को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन गंभीर रूप से झुलसने के कारण उनकी जान नहीं बचाई जा सकी। उपेंद्र पिछले डेढ़ साल से मां शिवा उद्योग में ठेकेदार के अधीन काम कर रहे थे। इस घटना ने उद्योग के सुरक्षा मानकों पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
स्थानीय लोग और मजदूर संगठनों ने प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हादसे की उच्च स्तरीय जांच की मांग की है। उनका कहना है कि उद्योग में सुरक्षा उपायों की लगातार अनदेखी की जा रही है, जिसके चलते ऐसी घटनाएं हो रही हैं।
पूंजीपत्थर थाना प्रभारी राकेश मिश्रा ने बताया कि प्रारंभिक जांच में फर्निश ब्लास्ट के कारण हादसा होने की बात सामने आई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और उद्योग के सुरक्षा उपायों की गहन जांच शुरू कर दी गई है। मृतक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है और परिजनों को सूचित कर दिया गया है।
इस हादसे ने एक बार फिर औद्योगिक इकाइयों में मजदूरों की सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ा दी है। मजदूर संगठनों ने मृतक के परिवार के लिए उचित मुआवजे और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
पुलिस और प्रशासन ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच तेज कर दी है, ताकि हादसे के सटीक कारणों का पता लगाया जा सके।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677