बेमेतरा । नवागढ़ ब्लॉक की ग्राम पंचायत खेड़ा में सुशासन तिहार 2025 का आयोजन बड़े उत्साह के साथ किया गया। छत्तीसगढ़ सरकार की इस अनूठी पहल ‘संवाद से समाधान’ के तहत 5 मई से 31 मई तक राज्यभर में चल रहे समाधान शिविरों की कड़ी में, खेड़ा में लोक स्वास्थ्य एवं यांत्रिकी विभाग के अधिकारियों और कामगार फाउंडेशन के कर्मचारियों ने ग्रामीणों की समस्याओं को सुना और उनका त्वरित समाधान करने का प्रयास किया।
सुबह से शुरू हुए समाधान शिविर में कामगार फाउंडेशन और विभागीय अधिकारियों ने ग्रामवासियों से उनकी विभिन्न समस्याओं की जानकारी प्राप्त की और उचित माध्यम से निराकरण की प्रक्रिया शुरू की। इस अवसर पर मुख्य अतिथि खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री दयाल दास बघेल,जिला कलेक्टर रणवीर शर्मा, जनपद पंचायत अध्यक्ष खेर बहरा साहू, लोक स्वास्थ्य एवं यांत्रिकी विभाग के सभी अधिकारी और कामगार फाउंडेशन से योगेश्वर साहू उपस्थित रहे।
मंत्री दयाल दास बघेल ने कहा कि सुशासन तिहार का उद्देश्य जनता की समस्याओं का समयबद्ध समाधान और शासन की योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना है। उन्होंने अधिकारियों को ग्रामीणों की शिकायतों का त्वरित निराकरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर रणवीर शर्मा ने भी ग्रामीणों से अधिक से अधिक संख्या में शिविरों में भाग लेने और अपनी समस्याएं दर्ज कराने की अपील की।
कामगार फाउंडेशन के प्रयासों ज़्यादा से ज़्यादा ग्रामीणों ने शिविर में हिस्सा लिया और अपनी समस्याओं जैसे आवास, शौचालय, राशन कार्ड, जॉब कार्ड और जमीन पट्टा से संबंधित आवेदन दर्ज किए। शिविर में प्रधानमंत्री आवास योजना, राशन कार्ड, पेंशन, शिक्षा, स्वास्थ्य और कृषि से जुड़ी योजनाओं की जानकारी भी दी गई। ग्रामीणों ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि इससे उनकी समस्याओं का समाधान आसान हुआ है।
सुशासन तिहार के तीसरे चरण में पूरे जिले में 8 से 15 ग्राम पंचायतों में ऐसे शिविर आयोजित किए जा रहे हैं, जहां ग्रामीणों को उनकी मांगों और शिकायतों की स्थिति की जानकारी दी जा रही है।
खेड़ा के इस आयोजन ने सुशासन तिहार की सफलता को और मजबूत किया, जिसमें शासन और जनता के बीच सीधा संवाद स्थापित हुआ।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677