श्रम मंत्री लखनलाल देवांगन ने मई दिवस पर श्रमिकों को दी बधाई, योजनाओं से 500 करोड़ का लाभ

रायपुर।अंतर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस (मई दिवस) के अवसर पर छत्तीसगढ़ के श्रम मंत्री लखनलाल देवांगन ने प्रदेश के श्रमवीरों को बधाई और शुभकामनाएं दीं। उन्होंने सभी श्रमिकों के सुखमय और उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि यह दिन मेहनतकश श्रमिकों के प्रति आभार और उनके समर्पण के सम्मान का प्रतीक है।

मंत्री देवांगन ने श्रमिकों को समाज का अभिन्न अंग और विकास की आधारशिला बताते हुए उनकी सामाजिक-आर्थिक खुशहाली के लिए सरकार की प्रतिबद्धता दोहराई। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार श्रमिकों और जरूरतमंद लोगों के कल्याण के लिए निरंतर प्रयासरत है। श्रम विभाग के तीनों मंडलों—छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार मंडल, संगठित कर्मकार राज्य सामाजिक सुरक्षा मंडल, और श्रम कल्याण मंडल—के माध्यम से विभिन्न योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन किया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि बीते सवा साल में श्रमिकों और उनके परिवारों को विभिन्न योजनाओं के तहत लगभग 500 करोड़ रुपये डीबीटी के जरिए उनके खातों में हस्तांतरित किए गए हैं। इससे श्रमिकों के साथ-साथ उनके परिवारों का सामाजिक और आर्थिक विकास सुनिश्चित हो रहा है।