फल दुकान से 1.80 लाख की चोरी करने वाला नौकर गिरफ्तार, 50 हजार बरामद

कोरबा। जिले में अवैध गतिविधियों के खिलाफ चल रही ताबड़तोड़ कार्रवाई के तहत भैंसमा की एक फल दुकान से 1.80 लाख रुपये चुराने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी, दुकान में काम करने वाला नौकर प्रदीप पटेल, चोरी के बाद फरार हो गया था, जिसे मुखबिर की सूचना पर बेंदरकोना से पकड़ा गया।

4 नवंबर 2024 को दुकान मालिक लक्ष्मी कांत मिश्रा ने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि उनकी भैंसमा स्थित फल दुकान के थैले से 1.80 लाख रुपये गायब हैं, और उनका नौकर प्रदीप पटेल चोरी कर फरार हो गया है। पुलिस ने तुरंत जांच शुरू की और मुखबिर की सूचना पर प्रदीप को उसके घर बेंदरकोना से हिरासत में लिया। पूछताछ में प्रदीप ने चोरी की बात कबूल की और बताया कि उसने चुराए गए रुपये जम्मू-कश्मीर और राउरकेला में घूमने-फिरने में खर्च किए। पुलिस ने बचे हुए 50,000 रुपये बरामद कर लिए हैं।

आरोपी प्रदीप पटेल (24 वर्ष), पिता अमृत लाल पटेल, निवासी बेंदरकोना, थाना सिविल लाइन रामपुर, कोरबा, को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। पुलिस का कहना है कि जिले में ऐसी आपराधिक गतिविधियों पर लगाम कसने के लिए सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।