कोरबा। मंगलवार देर रात कोरबा के सर्वमंगला पुल के पास एक दर्दनाक हादसे में 30-35 वर्षीय अज्ञात व्यक्ति की मौत हो गई। एक अज्ञात वाहन ने उसे कुचल दिया और मौके से फरार हो गया। मृतक का शव जिला अस्पताल की मरचूरी में रखवाया गया है। पुलिस ने मृतक की मोटरसाइकिल के नंबर (सीजी 12 बी एम 4250) के आधार पर उसकी पहचान करने का प्रयास शुरू कर दिया है।
हिट-एंड-रन का मामला
पुलिस के अनुसार, यह हादसा देर रात सर्वमंगला पुल के पास हुआ, जब अज्ञात व्यक्ति अपनी मोटरसाइकिल पर सवार था। किसी अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मारी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। टक्कर मारने वाला वाहन चालक मौके से भाग निकला। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा।
पहचान की कोशिश जारी
मृतक की मोटरसाइकिल का नंबर सीजी 12 बी एम 4250 दर्ज किया गया है। पुलिस इस नंबर के आधार पर वाहन के मालिक और मृतक की पहचान करने में जुटी है। अभी तक मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई है। पुलिस ने आसपास के लोगों से भी जानकारी जुटाने की कोशिश की, लेकिन कोई ठोस सुराग नहीं मिला।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677