तारबहार थाना क्षेत्र के अंतर्गत प्रीमियम शॉप में हुई 97,800 रुपये की चोरी के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। ग्राम खुरदुर, कोटा थाना क्षेत्र के निवासी अर्जुन बंजारे ने 22 अप्रैल की रात दुकान में सेंधमारी की शिकायत दर्ज की थी। शिकायत के आधार पर पुलिस ने अपराध दर्ज कर जांच शुरू की।
विवेचना के दौरान सीसीटीवी फुटेज और मुखबीर की सूचना के आधार पर पुलिस ने मुख्य आरोपी संजू बेरिया को पुराना बस स्टैंड के पास घेराबंदी कर पकड़ा। पूछताछ में संजू ने अपने साथियों धरपोंगा चतुरबेदानी और अजित कुमार राजवाडे उर्फ गोलू के साथ मिलकर चोरी की वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया।
आरोपियों ने बताया कि 22 अप्रैल की रात 8 बजे पुराना बस स्टैंड पर शराब पीने के बाद चोरी की योजना बनाई। संजू ने अपनी गर्लफ्रेंड के लिए मोबाइल खरीदने के लिए पैसे की जरूरत बताई।
योजना के तहत संजू ने बाथरूम के रास्ते दुकान में प्रवेश कर दराज से 97,800 रुपये चुराए, जबकि धरपोंगा और अजित ने बाहर निगरानी की। चोरी की रकम को तीनों ने आपस में बांट लिया। संजू ने इस राशि से एक नया मोबाइल खरीदा और दोस्तों के साथ पार्टी में खर्च किया।
गिरफ्तार आरोपियों में संजू बेरिया (20, बापू नगर, तोरवा, बिलासपुर), धरपोंगा चतुरबेदानी (20, लालबहादुर स्कूल के पास, सिटी कोतवाली), और अजित कुमार राजवाडे उर्फ गोलू (27, पुराना बस स्टैंड, तारबहार) शामिल हैं। पुलिस ने तीनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677