संदिग्ध लोगों की तलाश के लिए पुलिस ने चलाया अभियान

कोरबा। जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले और इस हमले में निर्दोष पर्यटकों को धर्म पूछ कर मारे जाने के खिलाफ पूरे देश में गुस्से का माहौल है। देश की सुरक्षा में अब कोई चूक ना हो इसके लिए शासन-प्रशासन भी कोई कमी छोडऩे के मूड में नहीं है।


कोरबा कोतवाली के साथ-साथ जिले के सभी थाना क्षेत्रों में पुलिस ने सुबह से अभियान चलाया। इस दौरान पता किया गया कि किराए में मकान देने वालों के बारे में आवश्यक जानकारी ली गई है या नहीं। साथ ही बाहर से व्यापार या अन्य कारणों से क्षेत्र में आने वाले व्यक्तियों का भी मुसाफिरी चेक किया जा रहा है।

पुलिस का कहना है कि कश्मीर और मुशिर्दाबाद काण्ड के कारण कई प्रकार की चुनौतियां बढ़ी हैं। ऐसे में जोखिम भी हो सकती है इसलिए संदिग्ध व्यक्तियों की पहचान के लिए अभियान शुरू किया गया है।

लोगों से अपील की गई है कि अपने इलाके में किसी भी संदिग्ध व्यक्ति को देखें और उसके व्यवहार व आचरण पर गौर फरमाएं तो जरूर इसकी सूचना पुलिस को दें।