कोरबा जिला पंचायत के सभाकक्ष में बुधवार को आयोजित सामान्य सभा की बैठक में विभिन्न विभागों के कार्यों की समीक्षा और जनहित के मुद्दों पर विस्तृत चर्चा हुई।
बैठक की अध्यक्षता जिला पंचायत अध्यक्ष पवन कुमार सिंह ने की, जिसमें पाली तानाखार विधायक तुलेश्वर सिंह मरकाम और जिला पंचायत सीईओ दिनेश कुमार नाग भी उपस्थित रहे।
बैठक में शिक्षा, लोक निर्माण, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा, कृषि, आबकारी, खनिज, उद्यान, स्वच्छ भारत मिशन, महिला एवं बाल विकास, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, और वन विभाग के कार्यों की समीक्षा की गई।
जिला पंचायत सदस्यों और जनप्रतिनिधियों ने ग्रामीण क्षेत्रों की कई समस्याओं को उठाया, जिनमें शामिल हैं:ग्रामों में स्कूल भवनों का निर्माण और शिक्षकों की कमी को दूर करना। सड़कों और पुल-पुलियों का निर्माण कार्य।
ग्रीष्मकाल में हैंडपंपों की मरम्मत और पेयजल आपूर्ति की व्यवस्था। ग्रामीण क्षेत्रों में अवैध मादक पदार्थों की बिक्री पर रोक। लघु एवं सीमांत किसानों को कृषि और उद्यान विभाग की योजनाओं का लाभ। प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत आवास निर्माण के लिए रेत का निर्बाध परिवहन।
जिला स्तरीय अधिकारियों ने जनकल्याणकारी योजनाओं और उनके क्रियान्वयन की जानकारी साझा की।
बैठक में जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्रीमती निकिता मुकेश जायसवाल, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती रेणुका राठिया, श्रीमती शांति मरावी, श्रीमती अनंत सुष्मिता कमलेश, श्रीमती सावित्री अजय कंवर, रज्जाक अली, श्रीमती सुषमा रवि रजक, विनोद कुमार यादव, श्रीमती माया रूपेश कंवर, कौशल नेटी, विद्वान सिंह मरकाम, लेखाधिकारी सुदीप भट्टाचार्य, सहायक परियोजना अधिकारी श्रीमती इंदिरा भगत सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।
यह बैठक ग्रामीण विकास और जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन को सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम रही।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677