कोरबा। अविभाजित मध्य प्रदेश प्रान्त के अविभाजीत बिलासपुर जिला के अंतर्गत आने वाले तत्कालीन ग्राम पंचायत कोरबा में अपने चिकित्सा सेवा की शुरुआत करने वाले और शहर के वरिष्ठ चिकित्सकों में शुमार डॉ.बीडी अग्रवाल ( भगवान दास अग्रवाल) ने अपने चिकित्सकीय जीवन के 50 साल 4 अगस्त 2025 को पूरे किए।
इस अवसर पर श्वेता नर्सिंग होम,पावर हाऊस रोड में समस्त स्टाफ सहित उनके शुभचिंतकों ने स्वागत-सम्मान कर अपनी शुभकामनाएं दी। डॉ.बी.डी. अग्रवाल का तिलक वंदन करते हुए उनके स्वस्थ और दीर्घायु जीवन की कामना की गई।
उल्लेखनीय है कि जब कोरबा से लगे इलाके पावर हाउस रोड, टीपी नगर,निहारिका जंगल हुआ करते थे, तब शहर के नाम पर पुरानी बस्ती कस्बा होता था। पुराना बस स्टैंड के निकट डॉ.बीडी अग्रवाल अपना छोटा सा क्लिनिक चलाया करते थे।
टाट की झोपड़ी में उन्होंने अपने चिकित्सकीय जीवन की शुरुआत की। 1 साल यहां सेवा के बाद लगभग 15 वर्षो तक दीनदयाल मार्केट के सामने किराए की दुकान में क्लीनिक संचालित किए। संघर्षों के दिनों में कोरबावासियों के स्नेह और सहयोग से वह अपने करियर को आगे बढ़ाते गए और एक मुकाम हासिल किया।
तत्कालीन विशेष क्षेत्र विकास प्राधिकरण साडा के कार्यकाल में उन्होंने पावर हाउस रोड नहर के किनारे श्वेता नर्सिंग होम की स्थापना 11 मई 1990 में की। इस अस्पताल के माध्यम से डॉ.अग्रवाल ने शहर के चिकित्सकों के साथ मिलकर सैकड़ों-हजारों मरीजों के जीवन की रक्षा की है।
उम्र के 76 पड़ाव पार कर चुके डॉ.बी.डी. अग्रवाल ने अपनी चिकित्सा सेवा के सफलतम 50 वर्ष पूर्ण होने पर साडा के प्रथम अध्यक्ष डॉ. यू.एस. जायसवाल, पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल का विशेष धन्यवाद देते हुए साथी चिकित्सकों,शहर वासियों से मिल रहे सहयोग व स्नेह के प्रति आभार माना है।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677