आश्वासन पर नहीं लिखाई रिपोर्ट
कोरबा। वीआईपी मार्ग पर मंगलवार शाम को एक कार की ठोकर से बाइक सवार जख्मी हो गया। उसका दांया पैर लगभग खत्म हो गया है। स्थानीय अस्पताल में उसका उपचार चल रहा है। घटना को करने वाली कार के आगे भाजपाध्यक्ष लिखा था। पीडि़त पक्ष ने उपचार के आश्वासन पर रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई।
यह हादसा मंगलवार शाम करीब 5 बजे पथर्रीपारा से पहले वीआईपी मार्ग पर घटित हुआ। भाजपा अध्यक्ष लिखी कर आईटीआई चौक की तरफ से बुधवारी की ओर आ रही थी जबकि इंदिरा चौक से काफी पहले हादसे में जे के प्रिंटर्स में काम करने वाला करीब 23 वर्षीय युवक निखिल दास महंत निवासी पथर्रीपारा अपनी होंडा शाइन बाइक में सवार होकर निहारिका की तरफ से आते हुए पथर्रीपारा दुकान की तरफ जा रहा था। इस वक्त दोनों अपनी-अपनी साइड में चल रहे थे लेकिन एकाएक कार ने बाइक सवार को चपेट में ले लिया।
यहां घटना स्थल पर एक अधिवक्ता भी मौजूद था, उसने एंबुलेंस को फोन किया और घायल युवक को जिला अस्पताल में पहुंचाया गया।
यह खबर फैली कि भाजपा नेता के द्वारा युवक को बेहतर इलाज का आश्वासन देते हुए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है लेकिन बाद में यही पुष्ट हुआ कि जिला अस्पताल में उस युवक का उपचार जारी है।
कार वाले भाजपा नेता रात के वक्त उसके पास पहुंचे थे। युवक के शुभचिंतकों के बताए अनुसार पीडि़त का संपूर्ण बेहतर इलाज कराने का आश्वासन दिया गया है इसलिए इस मामले में थाना में कोई शिकायत/एफआईआर दर्ज नहीं कराई गई है वहीं दूसरी तरफ जिला अस्पताल चौकी पुलिस ने अस्पताल से प्राप्त मेमो के आधार पर पीडि़त का बयान दर्ज किया है।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677