ऊर्जानगरी कोरबा में पुलिस कप्तान सिद्दार्थ तिवारी के नेतृत्व में सामुदायिक पुलिसिंग का असर दिखाई देने लगा है। तपती गर्मी में राहगीरों को राहत देने के लिए जिले के सभी थाना-चौकियों में प्याऊ खोले जा रहे हैं।
इसी कड़ी में बुधवार को सर्वमंगला चौकी के समीप प्याऊ का शुभारंभ किया गया, जहां दर्री सीएसपी विमल पाठक ने राहगीरों को ठंडा पानी पिलाया और छायादार पौधों का वितरण किया।
गर्मी में प्याऊ बना अमृत
अप्रैल की चिलचिलाती दोपहर में, जब आसमान से आग बरस रही है और सड़कें सूनी पड़ी हैं, तब राहगीरों के लिए ठंडा पानी किसी अमृत से कम नहीं।
पुलिस कप्तान सिद्दार्थ तिवारी ने इस नेक पहल की शुरुआत करते हुए सभी थाना-चौकी प्रभारियों को निर्देश दिए कि गर्मी के मौसम में सार्वजनिक प्याऊ की व्यवस्था की जाए। उन्होंने कहा कि प्राचीन काल में लोग पुण्य कमाने के लिए कुएं और तालाब बनवाते थे, और आज भी गांवों में ऐसी परंपराएं जीवित हैं।
प्याऊ के साथ पर्यावरण संरक्षण का संदेश
सर्वमंगला चौकी के समीप आयोजित प्याऊ शुभारंभ कार्यक्रम में दर्री सीएसपी विमल पाठक ने न केवल राहगीरों को पानी पिलाकर उनकी प्यास बुझाई, बल्कि छत्तीसगढ़ सरकार की मुहिम “एक पेड़ मां के नाम” के तहत छायादार पौधों का वितरण भी किया। इस दौरान कुसमुंडा थाना प्रभारी रूपक शर्मा, सर्वमंगला चौकी प्रभारी विभव तिवारी और चौकी का स्टाफ उपस्थित रहा।
सामुदायिक पुलिसिंग की नई मिसाल
पुलिस कप्तान सिद्दार्थ तिवारी के कुशल मार्गदर्शन में शुरू हुई यह पहल न केवल राहगीरों को गर्मी से राहत दे रही है, बल्कि पुलिस और जनता के बीच विश्वास को भी मजबूत कर रही है। प्याऊ जैसी छोटी, लेकिन प्रभावी पहल सामुदायिक पुलिसिंग की नई मिसाल पेश कर रही है। इस पहल से न केवल लोगों को तात्कालिक राहत मिल रही है, बल्कि पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी जन-जन तक पहुंच रहा है।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677