कोरबा। बरपाली धान उपार्जन केंद्र में 27 जनवरी को काम के दौरान धान की बोरियों के नीचे दबकर मृत श्रमिक श्याम सिंह कंवर के परिवार को अभी तक बीमा क्लेम की राशि नहीं मिली है। मई दिवस से पहले यह मामला श्रमिक हितों और सरकारी योजनाओं की हकीकत को उजागर करता है।
मार्कफेड की उदासीनता के कारण श्याम सिंह के परिवार को न केवल आर्थिक संकट का सामना करना पड़ रहा है, बल्कि सामाजिक संरक्षण के दावे भी खोखले साबित हो रहे हैं।
हादसे ने छीना परिवार का सहारा
बरपाली धान उपार्जन केंद्र में हमाल के रूप में कार्यरत श्याम सिंह कंवर पर 20 से अधिक धान की बोरियां गिर गईं, जिससे उनकी हालत गंभीर हो गई। उन्हें चांपा के एक निजी अस्पताल में भर्ती किया गया, लेकिन उनकी जान नहीं बचाई जा सकी। इस हादसे ने उनके परिवार के सामने आर्थिक और सामाजिक चुनौतियां खड़ी कर दीं। परिवार ने उपचार पर डेढ़ लाख रुपये से अधिक खर्च किए, लेकिन सरकारी बीमा योजना के तहत क्लेम की राशि अभी तक नहीं मिली।
मार्कफेड की लापरवाही
जानकारी के अनुसार, धान उपार्जन केंद्रों में कार्यरत सभी श्रमिकों का बीमा सरकार द्वारा किया जाता है, जिसमें क्लेम की जिम्मेदारी मार्कफेड की होती है। जिला सहकारी बैंक ने मार्च तक क्लेम से संबंधित औपचारिकताएं पूरी कर दी थीं और मार्कफेड के जिला विपणन अधिकारी को दो बार स्मरण पत्र भेजा गया। इसके बावजूद, मार्कफेड ने कोई गंभीरता नहीं दिखाई। सुशासन तिहार में भी यह मामला उठा, लेकिन कोई प्रगति नहीं हुई।
सरकार से हस्तक्षेप की मांग
कोरबा एक औद्योगिक जिला है, जहां श्रमिकों की संख्या अधिक है। श्याम सिंह के जनजातीय परिवार को न्याय दिलाना सरकार की जिम्मेदारी है। श्रम मंत्री लखनलाल देवांगन ने कहा, “मामले की जानकारी मिली है। प्रकरण की जांच कराकर क्लेम के लिए जरूरी पहल की जाएगी।” वहीं, सहायक श्रम आयुक्त राजेश आदिले ने बताया कि क्लेम के लिए तय प्रक्रियाएं हैं और परिवार को उचित मंच पर आवेदन करना होगा।
श्रमिक हितों पर सवाल
मई दिवस से पहले यह मामला श्रमिकों के हितों और सरकारी योजनाओं की प्रभावशीलता पर सवाल उठाता है। श्याम सिंह के परिवार को तत्काल आर्थिक सहायता और बीमा क्लेम की राशि दिलाने के लिए प्रशासन और मार्कफेड को त्वरित कार्रवाई करने की जरूरत है, ताकि श्रमिकों के प्रति सरकार के दावों पर भरोसा कायम रहे।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677