कोरबा में अवैध पार्किंग पर पुलिस की सख्त कार्रवाई: 72 वाहनों पर ₹21,600 का जुर्माना, अभियान जारी

कोरबा।शहर में “नो पार्किंग” जोन में अवैध रूप से वाहन खड़े करने की लगातार शिकायतों के बाद कोरबा यातायात पुलिस ने विशेष अभियान शुरू किया है। विगत दो दिनों में टीपी नगर, राताखार, सीएसईबी चौक, ट्रांसपोर्ट नगर सहित अन्य प्रमुख क्षेत्रों में चलाए गए इस अभियान के दौरान 72 वाहनों के खिलाफ चालानी कार्रवाई की गई और ₹21,600 का समन शुल्क वसूला गया।

यातायात पुलिस ने स्पष्ट किया कि यह अभियान शहर के अन्य भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में भी सतत रूप से जारी रहेगा ताकि यातायात व्यवस्था को सुचारू और सुरक्षित बनाया जा सके।

नागरिकों से पुलिस की अपील

कोरबा पुलिस ने नागरिकों से यातायात नियमों का पालन करने और वाहनों को केवल निर्धारित पार्किंग स्थलों पर खड़ा करने की अपील की है। पुलिस के अनुसार, अवैध पार्किंग न केवल सामान्य यातायात को बाधित करती है, बल्कि एम्बुलेंस, फायर ब्रिगेड जैसी आपातकालीन सेवाओं के संचालन में भी गंभीर रुकावट पैदा कर सकती है।

पुलिस ने कहा, “आपका छोटा सा सहयोग, जैसे वाहन को सही स्थान पर खड़ा करना, कोरबा को जाममुक्त और सुरक्षित बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है।” कोरबा पुलिस नागरिकों की सुरक्षा और सुविधा के लिए हमेशा तत्पर है और अवैध पार्किंग के खिलाफ अपनी कार्रवाई को और तेज करेगी।