प्रस्तावों को तत्काल स्वीकृत कर रही सरकार : लखनलाल

कोरबा। प्रदेश के उद्योग, वाणिज्य एवं श्रम मंत्री लखनलाल देवांगन ने कहा कि कोरबा के विकास के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का पूरा आशीर्वाद प्राप्त हो रहा है तथा यहॉं के विकास के लिए जो भी प्रस्ताव उनके समक्ष मेरे द्वारा प्रस्तुत किए जाते हैं, वे इन प्रस्तावों को तत्काल अपनी स्वीकृति प्रदान करते हैं।


उक्त बातें उद्योग मंत्री श्री देवांगन ने रविवार को वार्ड 34 परशुराम नगर में आयोजित भूमिपूजन कार्यक्रम के दौरान कही।

कार्यक्रम की अध्यक्षता महापौर श्रीमती संजूदेवी राजपूत व सभापति नूतन सिंह ठाकुर ने की। अतिथियों ने विधिवत पूजा-अर्चना कर शिलान्यास पट्टिका का अनावरण कर विकास कार्यो का शुभारंभ कराया।

महापौर श्रीमती संजूदेवी राजपूत ने कहा कि कोरबा की जनता ने उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन के साथ ही मुझ पर जो अखंड विश्वास व्यक्त किया है, अपना आशीर्वाद देकर निगम की कमान मेरे हाथ में सौपी है, उनके इस विश्वास को कभी भी टूटने नहीं दिया जाएगा। 

इस अवसर पर पार्षद नरेन्द्र देवांगन, एमआईसी सदस्य धनकुमारी गर्ग, अजय गोंड़, पार्षद लक्ष्मण श्रीवास, सुनीता चौहान, नारायणलाल कुर्रे, प्रताप सिंह कंवर, मंडल अध्यक्ष राजेश राठौर, पूर्व पार्षद मीना लहरे, उमाभारती सराफ, सुकुंदी यादव, सुशील गर्ग, दीपक यादव, सरजू अजय, नरेन्द्र पाटनवार, रूकमणी नायर, योगेश मिश्रा, प्रकाश अग्रवाल, रामकुमार राठौर, नवनीत शुक्ला, जोन कमिश्नर प्रकाश चन्द्रा, सहायक अभियंता गोयल सिंह विमल, आकाश अग्रवाल, किरण साहू, गुहाराम टंडन, बबलू पाण्डेय, पुनीराम, पंचराम निराला, रामशंकर साहू आदि उपस्थित थे।