लायंस स्कूल ने मनाया स्थापना दिवस, शामिल हुए असरानी

कोरबा। कोरबा-चांपा मार्ग के ग्राम खरहरकुड़ा मड़वारानी में संचालित सीबीएसई मान्यता प्राप्त विद्यालय नितेश कुमार मेमोरियल लायंस पब्लिक स्कूल का 9वां स्थापना दिवस व सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।

उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में फिल्म जगत के सुप्रसिद्ध हास्य कलाकार गोवर्धन असरानी, जिला पंचायत सदस्य रज्जाक अली, राजयोग शिक्षिका ब्रम्हकुमारी दीदी बीके रचना, डिस्ट्रिक्ट गवर्नर निर्वाचित पीएमजेएफ विजय अग्रवाल, प्रथम वाईस डिस्ट्रिक्ट गवर्नर निर्वाचित एमजेएफ रिपुदमन पुसरी एवं द्वितीय वाईस डिस्ट्रिक्ट गवर्नर निर्वाचित पवन मलिक शामिल हुए।


कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के चेयरमेन पीएमजेएफ डॉ. राजकुमार अग्रवाल ने की। श्री अग्रवाल ने बताया कि समारोह में लायंस डिस्ट्रिक्ट 3233सी के आगामी सत्र के नेतृत्वकर्ता, जिले के वरिष्ठ पत्रकार, समाजसेवी, गणमान्य नागरिक, महिलाओं सहित विद्यालय के कर्मचारियों का भी सम्मान किया गया।

साथ ही नवप्रवेशी विद्यार्थियों को नि:शुल्क पुस्तकें एवं यूनिफार्म वितरित किया गया। कार्यक्रम में बच्चों द्वारा मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति भी दी गई।


बच्चों को अच्छी शिक्षा देना पुण्य का काम : असरानी
इस अवसर पर हास्य कलाकार गोवर्धन असरानी ने कहा कि सिनेमा के संबंध में मैं हमेशा कुछ न कुछ बोलता रहता हूं वह सबके सामने रहता है। इसलिए इस संबंध मे कुछ कहना नहीं चाहता। मैं यहां पर शिक्षा के क्षेत्र में हो रहे काम को देखने आया हूँ। आदिवासी क्षेत्र में वास्तव में बच्चों को अच्छी शिक्षा देना पुण्य का काम है। उन्होंने इस अवसर पर कई फिल्मी डायलॉग भी सुनाए।