ईस्टर पर पूर्वजों को याद करेंगे मसीहीजन

कोरबा। जिले में एक दिन पहले मसीही समाज ने प्रभु यीशु मसीह के बलिदान को गुड फ्राइडे के रूप में मनाया। इस तरह का विश्वास है कि इस घटना के दो दिन बाद ही यीशु मसीह के प्राण वापस आ गए थे।

इसे ईस्टर या पुनरुत्थान दिवस के रूप में मनाया जाता है।

इस दिन मसीही समाज अपने दिवंगत पूर्वजों को याद करता है और कैंडल जलाकर प्रार्थना भी करता है।

कोरबा और आसपास के इलाके में स्थित ऐसे ग्रेव्यार्ड में मसीहीजन पहुंचे और वहां साफ सफाई की।