बीमारी ठीक नहीं होने पर फांसी लगाई महिला ने

कोरबा। कोरबा के मानिकपुर चौकी क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले मुड़ापार इलाके में कृष्ण चौहान नामक एक नव विवाहिता ने खुदकुशी कर ली। उसका शव फंदे पर लटका पाया गया।

मामले की सूचना मिलने पर पुलिस की टीम यहां पहुंची जिसने कार्यपालिक मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में पंचनामा किया। चौकी प्रभारी नवीन पटेल ने बताया कि 6 वर्ष पहले महिला का विवाह हुआ था। वह सिकलिन की समस्या से परेशान थी। परिजनों ने इस घटना को लेकर किसी और कारण की तरफ इशारा नहीं किया है।

उन्होंने माना कि शायद बीमारी ठीक नहीं होने के अवसाद के चक्कर में महिला ने यह कदम उठाया है। इस आधार पर मर्ग कायम किया गया है और जांच की जा रही है।