मंत्री देवांगन ने किया भूमिपूजन

1 करोड़ से बढ़ेंगी चार वार्डों में सुविधाएं

कोरबा। प्रदेश के उद्योग मंत्री लखन लाल देवांगन ने नगर पालिक निगम के दर्री जोन के अंतर्गत वार्ड 47, 49, 51 व 52 में 1 करोड़ चार लाख रुपए के विकास व निर्माण कार्यों की सौगात प्रदान की। कैबिनेट मंत्री के मुख्य आतिथ्य एवं महापौर श्रीमती संजू देवी राजपूत की अध्यक्षता में विकास कार्यों का भूमिपूजन किया गया।


नगर पालिक निगम द्वारा 25 लाख रुपए की लागत से वार्ड क्रमांक 47 जमनीपाली में कांजी हाउस का जीर्णोद्धार एवं विकास का कार्य किया जाना है। इसी प्रकार वार्ड 49 अगार खार में सांस्कृतिक मंच के पास 25 लाख रुपए की लागत से सामुदायिक भवन, किचन शेड का निर्माण, वार्ड 51 सरदार वल्लभभाई पटेल नगर में सामुदायिक भवन के ऊपरी तल पर 25 लाख रुपए की लागत से हाल व कक्ष का निर्माण तथा वार्ड क्रमांक 25 दर्रीखार में 25 लाख रुपए की लागत से सामुदायिक भवन का निर्माण कराया जाना है।

कार्यक्रम के दौरान पार्षद नरेंद्र देवांगन, एमआईसी सदस्य फिरतराम साहू, सरोज शांडिल्य, अजय कुमार चंद्रा, पार्षद विनम्र कुमार तिवारी, राधा महंत, सम्मत कुंवर कंवर, मुकुंद सिंह कंवर, किशनलाल केवट, सुखविंदर कौर, जनक सिंह राजपूत, कल्यानीबाई यादव, मंडल अध्यक्ष ईश्वर प्रसाद साहू, नरेंद्र पाटनवार, तुलसी ठाकुर, नारायण सिंह ठाकुर, राधे यादव, कृष्णा जायसवाल, पूर्व पार्षद पुष्पा कंवर, बुधवार साय यादव, कविता नारायण सिंह, विजय साहू, दीपक यादव, संजय कूर्मवंशी, रमला देवी, शशांक जैन, योगेश्वर गुप्ता, प्रेम अग्रवाल, मनोज अग्रवाल, बैजू अग्रवाल, सत्यभामा अग्रवाल, संगीता पालीवाल, रतन सिंह, ज्योति यादव, दिलहरन कंवर आदि उपस्थित थे।