टीवीएस शोरूम में पहुंचे बॉलीवुड अभिनेता असरानी

कोरबा। बॉलीवुड के प्रसिद्ध अभिनेता गोवर्धन असरानी आज तुलसी टीवीएस  शोरूम में आए, जहां उनका स्वागत तुलसी टीवीएस के डायरेक्टर केदार नाथ अग्रवाल ने किया।

इस विशेष मौके पर केदार नाथ अग्रवाल ने गोवर्धन असरानी को शोरूम में आमंत्रित किया और उन्हें तुलसी टीवीएस की उच्च गुणवत्ता वाली मोटरसाइकलों और स्कूटरों की जानकारी दी।

गोवर्धन असरानी ने भी तुलसी टीवीएस की सराहना की और गाडिय़ों की गुणवत्ता को लेकर सकारात्मक विचार व्यक्त किए। गोवर्धन असरानी का यह दौरा तुलसी टीवीएस के लिए एक महत्वपूर्ण क्षण है, जो टीवीएस मोटर कंपनी एवं तुलसी टीवीएस की बढ़ती प्रतिष्ठा और बाजार में लोकप्रियता को दर्शाता है।