एक राष्ट्र, एक चुनाव के समर्थन में प्रस्ताव पारित

कोरबा-पाली। जिले की नगर पंचायत पाली ने परिषद की बैठक में एक राष्ट्र, एक चुनाव के समर्थन में सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया।

यह बैठक नगर पंचायत अध्यक्ष अजय जायसवाल की अध्यक्षता में संपन्न हुई, जिसमें उपाध्यक्ष लखनलाल प्रजापति सहित कुल 16 पार्षदगण उपस्थित रहे।

बैठक में प्रस्ताव क्रमांक 03 के अंतर्गत एक राष्ट्र, एक चुनाव प्रणाली पर विचार-विमर्श प्रस्तुत किया गया, जिसमें सभी सदस्यों ने सक्रिय भागीदारी करते हुए इस ऐतिहासिक संकल्प का समर्थन किया।

सदस्यों ने स्पष्ट किया कि यह प्रणाली न केवल प्रशासनिक एवं आर्थिक दक्षता को बढ़ावा देगी, बल्कि विकास कार्यों की निरंतरता, राजनीतिक स्थिरता, मतदाता जागरूकता एवं भागीदारी में भी उल्लेखनीय वृद्धि करेगी।

मुख्य नगर पालिका अधिकारी द्वारा बैठक की सत्यप्रतिलिपि तैयार कर अध्यक्ष के हस्ताक्षर के साथ प्रस्ताव को औपचारिक रूप से पारित किया गया।