कोरबा। पूर्व गृहमंत्री ननकीराम कंवर ने सीजीपीएससी घोटाला मामले को लेकर सीबीआई की छापामारी पर कहा है कि युवाओं व बेरोजगारों के हित में कार्यवाही हो रही है।
छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ आदिवासी नेता ननकी राम कंवर ने कहा है कि बेरोजगार युवा मेहनत करके प्रशासनिक अधिकारी बनने की इच्छा रखते हैं लेकिन कांग्रेस की पूर्ववर्ती सरकार में बेरोजगार युवाओं के पेट में लात मारा। साथ ही कमीशन के चक्कर में अयोग्य चेहरों को पीएससी में पेपर लीक करके डिप्टी कलेक्टर और डीएसपी जैसे प्रमुख पद पर चयनित कराया गया था जिसमें जमकर वसूली की गई थी।
मेरे द्वारा युवाओं के हित को लेकर केंद्र के मोदी सरकार और राज्य के कांग्रेस की सरकार को नोटिस दिया गया था लेकिन कार्यवाही नहीं होने पर हाईकोर्ट में याचिका लगाई गई। कोर्ट ने इस पर संज्ञान लिया और अब सीबीआई इसकी जांच कर रही है। जिस तरीके से जांच हो रही है उससे योग्य प्रतिभाओं का विश्वास वर्तमान सरकार पर बढ़ा है।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677