रेलवे एसोसिएशन ने मनाई डॉ. अंबेडकर की जयंती

कोरबा। रेलवे आल इंडिया एससी एसटी रेलवे एम्पलाई एसोसिएशन, कोरबा शाखा द्वारा भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर की 134वीं जयंती बौद्ध विहार मुड़ापार में मनाई।

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि मंडल अध्यक्ष शिव मंगल, जोनल सचिव प्रभात पासवान, कोषाध्यक्ष अनिल केरकेट्टा, विनोद पासवान, श्री बंजारे, लोकनाथ प्रधान एवं डीएन रवि, सुंदरलाल राय, विक्रमादित्य कुमार एवं विशिष्ट अतिथि रमेश जटवार बालको, श्रीमती बसंत नारंग शक्ति, देव माहेश्वरी डभरा, विनोद कुर्रे डभरा, सुरेश नारंग ने बाबा साहेब डॉ. अंबेडकर के छायाचित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन कर किया।

अतिथियों ने भारत रत्न डॉ.भीमराव अंबेडकर द्वारा किए कार्यों पर अपने विचार रखें। कार्यक्रम का संचालन लक्ष्मण गोंड़ एवं गुलाब सिंह ध्रुव ने किया।

मुख्य वक्ता रमेश जटवार ने अपनी बात रखी। समारोह में एसके मंडल, सालिकराम दिवाकर, सुमितदास, सदस्यगण एस के गोंड, संतोष मिरी, एम के भारद्वाज, डी के गोंड, यशवंत जांगड़े, एम के विश्वास, प्रेम प्रकाश, ओपी निराला, पंकज कुमार, श्याम लाल बामनिया, मनदीप दास, आरके चौधरी सहित अन्य उपस्थित थे।