आवासों की जियो टैग कराएं आवास मित्र

पीएम आवास में मनमानी की तो कठोर कार्यवाही

कोरबा। जिला प्रशासन ने साफ तौर पर कहा है कि किसी भी क्षेत्र में प्रधानमंत्री आवास निर्माण के मामले में मनमानी करने पर कठोर कार्यवाही होगी।

आवास मित्र अपनी जिम्मेदारी निष्ठा से निभाने के साथ आवासों की जियो टैग कराएं। कलेक्टर अजीत वसंत ने जनपद पंचायत पोड़ी उपरोड़ा के सद्भावना भवन में वर्ष 2024-25 में स्वीकृत प्रधानमंत्री आवास योजना के कार्यों की समीक्षा बैठक में यह बात कही।


कलेक्टर अजीत वसंत ने वर्ष 2024-25 में स्वीकृत आवासों के निर्माण कार्य की अद्यतन प्रगति की समीक्षा करते हुए सभी अधिकारी-कर्मचारियों को प्रधानमंत्री आवास निर्माण के कार्य में सतत निगरानी रखने एवं सहयोग पहुंचाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आवास निर्माण में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

उन्होंने सभी नोडल अधिकारियों को नियमित मॉनिटरिंग कर दैनिक प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिए कहा। साथ ही आवास मित्रों को प्रति दिन फील्ड में रहने, आवास की जियो टैग करने और ग्राम पंचायत सरपंचों को पूर्ण सहयोग प्रदान करने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने सभी स्वीकृत आवास को 15 जून तक पूर्ण कराने व खास मामले में एक सप्ताह के भीतर नामिनी चेंज करें।

आवास प्लस सर्वे 2.0 के तहत किए जा रहे सर्वे कार्य की स्थिति का जानकारी लेते हुए सर्वे कार्य को गम्भीरता पूर्वक पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया। पीएम जनमन योजना के तहत पीवीटीजी समुदाय के लोगों के निर्माणाधीन आवास की प्रगति की जानकारी लेते हुए शीघ्रता से पूर्ण कराने के निर्देश दिए।

समीक्षा बैठक में अनुपस्थित रोजगार सहायक व आवास मित्र को नोटिस जारी करने को भी कहा।

बैठक में जिला पंचायत सीईओ दिनेशनाग, एसडीएम पोड़ी-उपरोड़ा टीआर भारद्वाज, जनपद सीईओ पोड़ी    उपरोड़ा सहित अन्य अधिकारी व अन्य उपस्थित रहे।