कोरबा। डॉ.भीमराव अंबेडकर जयंती समारोह के उपलक्ष में जिले के ग्राम बरपाली निवासी प्रोफेसर प्यारेलाल आदिले को भावना कला एवं साहित्य फाउंडेशन जयपुर, राजस्थान द्वारा डॉ.भीमराव अंबेडकर राष्ट्रीय गौरव सम्मान 2025 से सम्मानित किया गया है।
प्रोफेसर प्यारेलाल आदिले एक छोटे से ग्राम बुढिय़ापाली में जन्मलेकरआज वे पूरे विश्व मेंअपने बौद्धिकज्ञान को प्रसारित कर रहे हैं। वे मानवता की रक्षा एवं समाज के विकास हेतु समर्पित हैं। खासकर युवा वर्ग को आपने सकारात्मक दिशा प्रदान करने के लिए शिक्षा को प्रमुख आधार बनाए हुए हैं।
वर्तमान में वे जय बूढ़ादेव कला एवं विज्ञान महाविद्यालय कटघोरा में प्राचार्य के पद पर कार्यरत हैं। अब तक आपको अनेकों अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय पुरस्कार,अवॉर्ड, सम्मान अलंकरण प्राप्त हो चुके हैं।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677