कोरबा। जिले के कुदमुरा वन परिक्षेत्र में 39 हाथियों का दल एक बार फिर पहुंच गया है। हाथियों के इस दल को आज सुबह रेंज के गीतकुंआरी जंगल में विचरण करते हुए देखा गया। बड़ी संख्या में हाथियों के क्षेत्र में पहुंचने से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है, वहीं वन अमला भी सतर्क हो गया है।
मौके पर पहुंचकर हाथियों की निगरानी करने के साथ गांवों में मुनादी कराने का काम भी शुरू कर दिया गया है। लोगों को हाथियों के आने की जानकारी देते हुए उनसे दूरी बनाए रखने की अपील की जा रही है। हाथियों का यह दल काफी दिनों से धरमजयगढ़ एवं कोरबा के कुदमुरा रेंज में सक्रिय है।
हाथियों का दल कभी धरमजयगढ़ वनमंडल के जंगल पहुंच जाता है तो कभी जिले के कुदमुरा वन परिक्षेत्र में। हाथियों का यह दल तीन दिन पहले धरमजयगढ़ की ओर गया था लेकिन 48 घंटे तक वहां के जंगल में विचरण करने के बाद आज तडक़े फिर वापस आ गया और गीतकुंआरी के जंगल में विचरण करने के साथ डेरा डाल दिया है।
उधर करतला वन परिक्षेत्र के चिकनीपाली जंगल में आधा दर्जन हाथियों की मौजूदगी लगातार बनी हुई है। यहां हाथियों ने एक गुफानुमा स्थल को अपना रहवास बनाया है और काफी दिनों से यहीं डेरा डाले हुए है।
जहां कोरबा वनमंडल के कुदमुरा एवं करतला रेंज में हाथियों का दल विचरण कर रहा है वहीं कटघोरा वनमंडल के केंदई, पसान व जटगा रेेंज में 62 हाथी अलग-अलग स्थानों पर विचरण कर रहे हैं जिससे ग्रामीणों को खतरा बना हुआ है।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677