फिर जाम…. एंबुलेंस सहित अनेक वाहन फंसे, बढ़ी मुसीबत

कोरबा। एक तरफ रेल फाटक .. और कई रास्ते पर जाम। पिछले कुछ दिनों से ऐसी तस्वीर हो गई है कोरबा शहर की। हद तो तब हो गई जब मरीज को अस्पताल ले जाने वाली एंबुलेंस के अलावा स्कूल बस सहित कई छोटे बड़े वाहन इसमें फंस गए। अपने गंतव्य पहुंचने की चिंता में लोग काफी परेशान हुए।


क्या होगा अगर कोरबा नगर के रेलवे क्रॉसिंग पर लगने वाले जाम में कई घंटे तक ऐसी गाडिय़ां फस जाए और वह भी गर्मी के मौसम में ? सीधी सी बात है लोगों की जान पर बन आएगी और उन्हें इस बात की भी चिंता होगी कि पता नहीं कब क्या हो जाए। 40 डिग्री तक पहुंच चुके तापमान के बीच परेशानी ऐसे ही है। ऐसी स्थिति में हर कोई जल्दी से अपनी मंजिल तक पहुंचने को लेकर उतावला होता है। इन सब के बीच अगर रेलवे क्रॉसिंग बंद है और वहां से आना-जाना करने वाली रेलगाड़ी तकनीकी कारण से फस जाए तो मुसीबत का दोगुना होना स्वाभाविक है।

आज डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी विद्युत परियोजना चौराहे पर रेलवे क्रॉसिंग में जाम की स्थिति ने हर किसी को घंटे परेशान किया। गंभीर बात यह रही की फाटक के दोनों तरफ सैकड़ो की संख्या में गाडिय़ां फंसी हुई थी। इनमें एंबुलेंस में मरीज थे जिन्हें अस्पताल पहुंचाने की जल्दी थी। स्कूलों में छुट्टी के बाद विद्यार्थी अपने घर जा रहे थे वह भी मौके पर परेशान हुए। कार्यस्थल जाने वाला वर्ग भी इस वजह से काफी चिंतित दिखा।

खबर में बताया गया कि साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड की माइंस से कोयला लेकर डीएसपीएम प्लांट को जा रही मालगाड़ी यहां फस गई। इसके चलते समस्या का विस्तार हो गया। तीन दिन पहले शारदा विहार से ट्रांसपोर्ट नगर के बीच एक मालगाड़ी के डीरेल होने के बाद मेंटेनेंस तो कर लिया गया लेकिन उसके बाद से स्पीड पर लगातार अंकुश लगा हुआ है और इसके चलते मालगाडिय़ों को उतनी जल्द आगे निकलने की अनुमति नहीं मिल पा रही है जिसकी जरूरत है और इसी वजह से समस्याएं आड़े आ रही हैं।