एआई का दुरूपयोग, किशोरी की फोटो को बेहूदा किया

कोरबा। एआई तकनीक का  दुरुपयोग कोरबा जिले में प्रारंभ हो गया है। कोरबा शहर के एक बस्ती की निवासी नाबालिग युवती का ए आई की मदद से अश्लील फोटो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया गया।

वायरलहोने पर जब इसकी सूचना युवतीऔर उसके परिजनों को मिली तो वह घबरा गए। इसकी शिकायत लेकर सिविल लाइन थाना पहुंच गए।

उनकी शिकायत को पुलिस अधिकारियों ने गंभीरता से लेकर ऐसा कृत्य करने वाले की तलाश शुरू कर दी है।