फोर्ड स्टीकर में लगी आग से शहीद हुए थे 66 दमकल कर्मी

लोगों को किया जा रहा जागरुक

कोरबा। कोरबा का दमकल विभाग अग्निशमन सेवा सप्ताह मना रहा है। 14 से 20 अप्रेल तक विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। पहले दिन विभग ने शहर में जागरुकता रैली निकाली।


कोरबा में अग्निशमन सेवा सप्ताह के अवसर पर दमकल विभाग जागरूकता अभियान चला रहा है। यह सप्ताह 14 से 20 अप्रैल तक मनाया जाएगा। इस अभियान की शुरुआत एक ऐतिहासिक घटना से जुड़ी है। 14 अप्रैल 1944 को माल वाहक जहाज फोर्ड स्टीकर में भीषण आग लग गई थी।

इस आग पर काबू पाने के प्रयास में 66 वीर दमकल कर्मी शहीद हो गए थे। उन्हीं शहीदों की याद में हर साल यह सप्ताह मनाया जाता है।

सोमवार की दोपहर 12 बजे दमकल विभाग के फायर अधिकारियों के नेतृत्व में टीम ने कोरबा शहर का दौरा किया। उन्होंने स्थानीय दुकानदारों और लोगों से मुलाकात की। टीम ने लोगों को आग से बचाव के तरीके बताए।

उन्होंने कहा कि आग लगने पर घबराएं नहीं और तुरंत दमकल विभाग को सूचित करें। अधिकारियों ने बचाव ही बेहतर सुरक्षा है का संदेश देते हुए कहा कि हर नागरिक को आग से बचाव के लिए सावधानी बरतनी चाहिए।

दमकल विभाग की टीम पूरे सप्ताह विभिन्न क्षेत्रों में जाकर लोगों को जागरूक करेगी।