पीएम आवास के लाभार्थियों से पूछताछ की लालपुर में
कोरबा। जिले के प्रभारी सचिव एवं राज्य शासन में ऊर्जा विभाग के सचिव डॉ. रोहित यादव ने आज दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों के अलावा शहरी क्षेत्र में सुशासन तिहार अंतर्गत लगाए गए शिविर में जाकर आमजनों से मुलाकात की। उन्होंने बिजली घरों व फ्लाईऐश डाइक का जायजा भी लिया। यहां की कार्यप्रणाली के साथ चुनौतियों के बारे में अधिकारियों से जानकारी ली। उन्होंने कहा कि सरकार के द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की प्रगति सुनिश्चित करें क्योंकि लोगों को इससे लाभ होना है।
जिले के प्रवास पर आए प्रभारी सचिव ने शासन की योजनाओं के क्रियान्वयन, हितग्राहियों को मिल रहे लाभ के विषय में जानकारी लेने के साथ ही उनकी मांगों और समस्याओं को भी जानने की कोशिश की।
प्रभारी सचिव ने शिविर का लाभ उठाते हुए अपनी महत्वपूर्ण समस्याओं को भी आवेदन के रूप में प्रस्तुत करने की अपील आमजनों से की। इस दौरान उन्होंने जिले के अनेक शासकीय संस्थानों का औचक निरीक्षण कर योजनाओं की जमीनी स्तर पर क्रियान्वयन की जानकारी लीं।
उन्होंने अधिकारियों को पात्र व्यक्तियों को शासकीय योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए गम्भीरता से कार्य करने के हेतु निर्देशित किया। प्रभारी सचिव द्वारा पोड़ी उपरोड़ा के लालपुर, गुरसियां, कटघोरा के सलोरा क, छुरीखुर्द, एवं कोरबा नगरीय क्षेत्र में शासकीय संस्थानों का निरीक्षण, पीएम आवास जैसे विभिन्न योजना के हितग्राहियों से भेंट की।
इस अवसर पर प्रभारी कलेक्टर आशुतोष पांडेय, सीईओ जिला पंचायत दिनेश नाग, संबंधित विकासखंड के एसडीएम सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
पीएचसी में संस्थागत प्रसव को मिलना चाहिए बढ़ावा
प्रभारी सचिव ने पोड़ी उपरोड़ा विकासखण्ड के गुरसियां में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का अवलोकन करते हुए मरीजों को दी जाने वाली स्वास्थ्य सुविधाओं का निरीक्षण किया। उन्होंने केंद्र में पदस्थ एवं स्वीकृत अधिकारी कर्मचारियों की संख्या के सम्बंध में अवगत होते हुए कर्मचारियों से उनके दायित्वों की जानकारी लीं।
गुरसिया के शासकीय उचित मूल्य दुकान का निरीक्षण करते हुए डॉ यादव ने केंद्र में खाद्यान्न भण्डारण व वितरण की जानकारी ली। उन्होंने केंद्र में चावल, शक्कर, नमक, चना, गुड़ जैसे खाद्यान्नों का स्टॉक सत्यापन किया। साथ ही खाद्यान्न लेने आए हितग्राहियों से राशन वितरण के सम्बंध में चर्चा की।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677