युवकों ने लिया संकल्प तालाब को सहेजने का

भविष्य के लिए जरूरी है पानी बचाना

कोरबा। पोड़ीबहार तालाब को बेहतर बनाने के लिए एक बार फिर आसपास के लोगों ने भागीदारी की। हनुमान जन्मोत्सव पर यहां बड़े स्तर पर दीपदान होगा। लोग चाहते हैं कि जल से ही भविष्य है इसलिए जलस्त्रोतों को बचाना चाहिए। 


जल संरक्षण को लेकर विभिन्न क्षेत्रों में अलग-अलग स्तर पर काम किए जा रहे हैं। इसके पीछे उद्देश्य यही है कि आने वाली भविष्य की चुनौतियों को दूर किया जा सके। कोरबा में कई तालाब या तो अतिक्रमण का शिकार हो चुके हैं या तो फिर उन्हें अवैध रूप से बेच दिया गया है। वर्तमान में कुछ ही तालाब बचे हुए हैं लेकिन उनके सामने भी गंभीर स्थिति है।

इसलिए  पौड़ीबहार क्षेत्र के तालाब को ठीक-ठाक स्थिति में लाने के लिए लोग श्रमदान कर रहे हैं और यह जमि हुई गदगी को हटाने में लगे हैं। लोगों ने बताया कि बहुत सारे कार्य स्थल इसी तालाब के भरोसे होते हैं इसलिए यहां की सफाई कराई जा रही है।  तालाब में पानी कम होने का कारण और उपयोगी चीजों को यहां डंप कर देना है। सभी के साथ लोगों को अपनी जिम्मेदारी समझने की जरूरत है।

राहत की बात यह है कि कोरबा के आसपास पर्याप्त नदियां मौजूद हैं और दूसरे स्रोत भी। फिर भी तालाबों की अपनी अलग उपयोगिता है क्योंकि इनके माध्यम से आम लोगों के बहुत सारे काम जुड़े होते हैं।

सीधी सी बात है जब तालाब ही नहीं बचेंगे तो लोगों को अपने महत्वपूर्ण कार्यों के लिए दूसरे विकल्प अपनाने पड़ेंगे और ज्यादा दूरी भी तय करनी पड़ेगी।