मनरेगा में घपला, रोजगार सहायक को उसी पंचायत में बनाया सचिव

कोरबा। बांगो पंचायत के रोजगार सहायक मोहन दास को अब यहां पर ही सचिव का अस्थायी प्रभार दे दिया गया है।

इस पर हैरानी जताई जा रही है। इससे पहले रोजगार सहायक ने मनरेगा में घपला किया था जिसकी पुष्टि हुई तब उसे दूसरी पंचायत में भेज दिया गया था। नई जिम्मेदारी मिलने से व्यवस्था पर सवाल खड़े हो गए हैं।


खबरों के अनुसार बांगो पंचायत में रोजगार सहायक मोहन दास की कार्यप्रणाली को लेकर लोगों को काफी आपत्ति थी। अभद्रता और कई चीजों को लेकर स्थानीय लोगों ने प्रशासन से शिकायत की थी। जांच में से सही पाया गया था और इसके बाद कार्रवाई करते हुए मोहन को दूसरी पंचायत में भेज दिया गया। जबकि पास की एक पंचायत में काम कर रहे रामकुमार को  बांगो पंचायत में पदस्थ कर दिया गया।

तब से रामकुमार यहां पर काम करते रहे। पिछले दिनों सरकार हमने सुशासन अभियान की शुरुआत की और इसके प्रथम चरण में 8 से 11 अप्रैल तक समस्याओं और जरूरत को लेकर लोगों से आवेदन लिए। सबसे खास बात यह  रही कि अभियान से पहले ही  बांगो  पंचायत में कामकाज के लिए रामकुमार के होते हुए मोहन दास को फिर से अस्थाई रूप से भेज दिया गया।

लोगों ने कहा है कि अगर घपला करने वाले व्यक्ति को सचिव के पद पर ईमानदारी से काम करने की अपेक्षा अधिकारी महसूस कर रहे है तो यह उनका कन्प्यूजन हो सकता है।