लायंस स्कूल के द्वितीय मंजिल का भूमिपूजन

कोरबा। लायंस क्लब ऑफ  द्वारा संचालित लायंस इंग्लिश हायर सेकेण्डरी स्कूल सीतामढ़ी के प्रांगण में द्वितीय मंजिल के निर्माण हेतु भूमि पूजन गुरुवार को किया गया।

इस दौरान लायंस स्कूल के चेयरमेन पीएमजेएफ जयप्रकाश अग्रवाल एवं एमजेएफ  राजकुमार अग्रवाल (श्वेता), सत्येन्द्र वासन, रोहित राजवाड़े, रविशंंकर सिंह, मीना सिंह, नन्दकिशोर अग्रवाल, अरविन्द साहू, एमजेएफ  एस के अग्रवाल (एडव्होकेट), भाविन उपाध्याय उपस्थित साथियों, प्राचार्य द्वय जीआर हंस व रमेश शर्मा एवं शिक्षक-शिक्षिकाओं की उपस्थिति में कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।