कोरबा में सड़क दुर्घटनाओं को रोकने और आम जनता को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से पुलिस प्रशासन एवं प्रेस संगठन द्वारा हेलमेट जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। इस रैली को कटघोरा विधायक प्रेमचंद पटेल ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली की शुरुआत थाना परिसर से हुई, जहाँ से यह नगर के मुख्य मार्गों का भृमण कर कारखाना क्षेत्र एवं चकचकवा पहाड़ तक रैली निकाली गई।
रैली के दौरान पुलिस अधिकारियों, पत्रकारों एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने लोगों को हेलमेट पहनने के फायदे बताए और सड़क सुरक्षा को लेकर जागरूक किया, नगरवासियों ने इस पहल की सराहना करते हुए इसे एक महत्वपूर्ण कदम बताया। स्थानीय लोगों का कहना है कि सड़क दुर्घटनाओं में अक्सर हेलमेट न पहनने के कारण गंभीर चोटें लगती हैं या लोगों की जान चली जाती है। ऐसे में पुलिस एवं श्रमजीवी पत्रकार संघ द्वारा इस तरह का आयोजन किया जाना समाज के लिए एक प्रेरणादायक कदम है।
कटघोरा थाना प्रभारी धर्मनारायण तिवारी ने बताया कि जागरूकता रैली का उद्देश्य केवल और केवल लोगों को जागरूक करना है अधिकांश जो मौतें हो रही हैं वह बिना हेलमेट के बाइक चलाने के कल नहीं हो रही है लोगों को जागरूक करने के लिए यह रैली निकाली गई और लोगों को संदेश दिया गया कि हेलमेट पहनकर ही गाड़ी चलाएं। प्रभारी ने बताया कि इस क्षेत्र में न मुख्य मार्ग होने के कारण सड़क हादसे अधिक होते हैं जहां सर पर ही चोट लगने से लोगों की मौत होती है अगर हेलमेट पहन ले तो उनकी जान बच सकती है।
प्रभारी ने यह भी बताया कि जब भी थाना के द्वारा जांच कार्यवाही की जाती है इस दौरान लोगों को जागरूक करने हेलमेट पहनने की सलाह जरूर देते हैं वहीं थाना आने वाले हर मुसाफिर को हेलमेट लगाने को कहा जाता है। इस रैली में पुलिस और पत्रकार संगठन के अलावा स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया और लोगों को जागरूक किया।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677